UAE New Golden Visa भारत वासियों के लिए बंपर ऑफर

Manish Kumar
3 Min Read

भारत वासियों के लिए बंपर ऑफर UAE New Golden Visa जो भारत के निवासी है और यूएई में बसाना चाहते हैं उनके लिए UAE सरकार ने एक डंपर योजना भारतीयों के लिए New Golden Visa के रूप में नहीं चालू की है

UAE New Golden Visa क्या है और यह कैसे भारतीयों को मिलेगा

UAE New Golden Visa  10 साल के लिए रहेगा और इसे 10 साल बाद वापस से दोबारा चालू करवा सकते हैं भारत सहित कुछ देशों में Nomination‑based मॉडल लागू किया गया है, जहाँ उम्मीदवार को सरकारी द्वारा नामांकित किया जाता है इसके लिए एकमुश्त फीस AED 100,000 (~₹23.3 लाख) जमा करनी होती है तो आपको UAE New Golden Visa मिल जाएगा. इसके लिए अब बिजनेस लाइसेंस, प्रॉपर्टी निवेश या ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है

कौन UAE New Golden Visa के लिए अप्लाई कर सकता है

जो इस UAE New Golden Visa के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह हम आपको बता रहे हैं यानी यह लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं वैज्ञानिक, वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल टीचर/प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी फैकल्टी, 15+ वर्षों का अनुभवी नर्स, डिजिटल क्रिएटर्स (YouTubers, Podcasters), सर्टिफाइड e‑sports खिलाड़ी (≥25 वर्ष), और बॉलीवुड के कलाकार यानी जो मनोरंजन की दुनिया में काम करते हैं एक्टर है सिंगर है लेखक है वह लोग भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

इस UAE New Golden Visa को लेने से भारतीयों को क्या-क्या फायदा होगा

हम आपको बता दे कि यह गोल्डन वीजा लेने के बाद आप 10 साल तक यहां यूएई में रह सकते हैं उसके साथ ही अपने परिवार को भी रख सकते हैं बुला सकते हैं कभी-कभी. और इस UAE New Golden Visa को लेने के बाद भारतीयों को 10 साल तक किसी भी तरह का कोई भी टैक्स UAE सरकार को नहीं देना होगा. यानी यहां रहा करके आप जो भी बिजनेस करेंगे या कोई प्रोफेशनल है तो वह अपनी जॉब करेगा और पैसे काम आएगा तो उसे पर किसी भी प्रकार का कोई भी आपसे UAEसरकार टैक्स नहीं लगी.

Jamie Smith Made History 148 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp

Powered by Webpresshub.net